लेखनी कहानी -15-May-2024
शीर्षक – मेरा भाग्य और कुदरत के रंग……. एक सच आज की कहानी मेरा भाग्य और कुदरत के रंग एक सच है क्योंकि आज हम कुछ बिंदुओं पर कहानी सुनेंगे जैसे आज आधुनिक युग में हम सभी सोशल मीडिया का खूब उपयोग करते हैं परंतु सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अर्निंग और ऑनलाइन तरह-तरह की सेवाएं प्रदाता लोग बैठे हैं और हम उन्हीं लोग के साथ जुड़कर कभी-कभी हमको ब्लैकमेल भी होना पड़ता है जिससे हम सांसारिक लोक लाज की वजह से पैसे गलत लोग सभी लोगों को किसी ने किसी वजह से ब्लैकमेल करते हैं। मेरा भाग्य और कुदरत के रंग की सच कहता है कि हम सभी सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं आज सोशल मीडिया के पास से प्लेटफार्म है जिसमें मुख्ता व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम और बहुत लोग सोशल मीडिया पर फैक्ट गलत अकाउंट बनाकर और तरह की डीपी पर चित्र लगाकर। अपना चेहरा छुपाते हैं और फिर सभी लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं और कुछ लोग देश में ऐसे भी हैं कुछ मानसिक या जीवन की तरक्की की राह पर चलना और धन संपत्ति कमाना सच तो यह है। और आज हम कह सकते हैं कि हम सभी अपनी आंखों से और सच्चाई के साथ ट्विटर व्हाट्सएप्प के साथ-साथ फेसबुक इंस्टाग्राम पर नारी की विभिन्न रूप में देसी कपड़ों के साथ कपड़ों की बात ऐसी आ जाती है जिसमें बिकनी भी शामिल है परंतु हम सभी लोग जीवन के ऐसे दौर गुजरते हैं आज हम सभी कहीं ना कहीं किसी स्कैम होते हैं और हम इस गेम या धोखाधड़ी की शिकार हो जाती है और हम सभी की कभी न कभी धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। और हम सभी बिना सोचे समझे हम सभी धन देकर उससे बचना चाहते हैं। यह ग़लत राह है। क्योंकि हमारे जीवन में केवल आकर्षकता और शारीरिक संबंध की सोच ही जीवन को एक सुकून देती है परंतु विश्वास और विनाश हो जाता है। एतवार एहसास जैसे शब्दों का अर्थ हीन मतलब जाता। मेरा भाग्य कुदरत के रंग एक सच के साथ-साथ हम सभी अपनी गलतियों को खाने से भी करते हैं और धोखाधड़ी करने वाली आपको ब्लैकमेल करके पैसा लुटाते हैं क्योंकि एक नई ही अपना अस्तित्व नहीं समझ पा रही है तब जीवन में धोखाधड़ी तो ऐसे ही चलती रहेगी। आओ हम सभी मिलकर उम्र के साथ-साथ मां के भावों और शारीरिक संरचनाओं के साथ रोमांस और सोच बनाते हैं क्योंकि हम सभी जिंदगी जीते हैं तो कहीं ना कहीं जीने के लिए शौक को जिंदा रखते हैं और जब शौक जिंदा रहते हैं तभी हमारी जिंदगी में खुशियां और सुकून भी रहता है। मेरा भाग्य और जीवन के सच में एक और एक गए ग्यारह होते है। आज कलम सोशल मीडिया पर किसी भी नई या महिला के कहने पर अपना व्हाट्सएप नंबर ना दें और व्हाट्सएप नंबर दे दिया है तो उससे सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि हमारे चंचल मन से हम शारीरिक नग्नता को देखते हैं। और हम सभी किसी न किसी तरह वीडियो जो की अंतरंग क्षणों की होती है बन जाती है और जो लोग वीडियो बनाते हैं वही लोग हमें ब्लैकमेल नहीं करते हैं नहीं तो हम सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे उनका एक ही तारिक पैसा लूटने का होता है और हम सभी घबरा का पैसा देते रहते है। आओ हम सभी मेरा भाग्य और कुदरत की एक सच कहते हैं आज के जीवन में एतबार विश्वास एहसास सब खत्म हो चुका है और जो कुछ हम किसी के लिए करते हुए पैसा या स्वार्थ के लिए हम किसी का साथ देते हैं आज के आधुनिक समय हम सभी जानते हैं। अगर हम सभी रिश्ते में धोखाधड़ी का और नग्नता के वीडियो फिल्म बन चुकी है तब भी हम बिना घबराए कानून का सहयोग लें और नहीं तो चुपचाप ब्लॉक करके अपनी जिंदगी में गलती न दोहराने का संकल्प ले और मेरा भाग्य और कुदरत के रंग एक सच के साथ-साथ जीवन और हम समझने की राह पर चलते चले। ******************” नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र